Indain Railway Irctc:नवनिर्मित सहरसा-झंझारपुर रेल खंड में इन समय पर होगा रेलों का परिचालन. देखिए पूरा टाइम टेबल और भाड़ा.

545

अजय धारी सिंह

मधुबनी:* इस नव उद्घाटित रेलखंड पर लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर- निर्मली- आसनपुर कुपहा-सरायगढ़-सुपौल के रास्ते 03 जोड़ी नई डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 08.05.2022 से नियमित रूप से किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

*लहेरियासराय से 05.05, 12.05 और 20.05 बजे सहरसा के लिये ट्रेन.*

लहेरियासराय से –
1. गाड़ी संख्या 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुँचेगी.
2. गाड़ी संख्या 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुँचेगी.
3. गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल  लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए मध्य रात्रि 01.30 बजे सहरसा पहुँचेगी.

*सहरसा से 05.15, 11.10 और 23.55 बजे लहेरियासराय के लिये ट्रेन.*

सहरसा से:-
1. गाड़ी संख्या 05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल  सहरसा से 05.15 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 11.30 बजे लहेरियासराय पहुँचेगी.
2. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल सहरसा से 11.10 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 17.15 बजे लहेरियासराय पहुँचेगी.
3. गाड़ी संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल. यह डेमू स्पेशल  सहरसा से 18.35 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुँचेगी.

*₹10/- रुपये भाड़ा में कर सकेंगे इस ट्रेन का सफर.*

सहरसा-झंझारपुर-लहेरियासराय रेलखंड पर प्रतिदिन 3 जोड़ी नई डेमू चलेगी. वहीं लोहनारोड स्टेशन से मुरलीगंज का साधारण भाड़ा ₹10 से ₹30/- रुपये जबकि मेल एक्सप्रेस का भाड़ा ₹30 से ₹65/- रुपये है. साथ ही सुपरफास्ट गाड़ियों के लिये ₹15/- सुपरफास्ट चार्ज अतिरिक्त लगेगा. कोसी मेगाब्रिज के निर्माण में 491 करोड़ रूपए की लागत आयी है. यह परियोजना 206 किलोमीटर लंबे सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली एवं सहरसा-फॉरबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना का भाग है. इसकी कुल स्वीकृत लागत 1584 करोड़ रूपए है. इस वर्ष के अंत तक इस परियोजना के पूर्ण होने की संभावना है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More