संवाददाता
जमशेदपुरः शहर के बीचो- बीच स्थित बारी मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर जनता दल (यू) के जिला ईकाइ ने उपायूक्त को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि एक ओर जिला प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के उद्देश्य से पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही हैं, जो कि सराहनीय कदम है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा साकची स्थित बारी मैदान जो टाटा स्टील द्वारा अतिक्रमणित है जहां टाटा स्टील द्वारा ठेका कर्मियों के लिए स्टैंड बनाया गया है. जहां मोटरसाईकल लगानेवालों से पैसे भी लिये जाते हैं. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जिस प्रकार जिला प्रशासन पूरे शहर में यातायात की व्यवस्था को ठीक करने हेतु अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है, उसी प्रकार बारी मैदान को भी टाटा स्टील के अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए. ताकि लोग उस मैदान का उपयोग कर सके.
Comments are closed.