नई दिल्ली-रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने रेल कर्मचारी अश्विनी कुमार को 50,000 रुपये के पुरस्कार की मंजूरी दी
रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभू ने रेल कर्मचारी श्री अश्विनी कुमार को 50,000 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की अनुमति दी है। श्री अश्विनी कुमार की तत्परता और बहादुरी के कारण समय रहते एक बम का पता लगाया जा सका जिससे पंजाब में हजारों यात्रियों की जान बचाई गई। श्री अश्विनी कुमार वर्तमान में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर खंड के अंतर्गत पठानकोट-अमृतसर खंड में कीमैन के रूप में कार्यरत हैं।
27 जुलाई, 2015 की सुबह पंजाब के गुरूदासपुर जिले में एक आतंकवादी हमला हुआ । इसी दौरान दीनानगर के पास पठानकोट-अमृतसर रेलवे लाइन के पुल नम्बर 236 पर एक बम जैसी संदिग्ध वस्तु पाई गई। कीमैन अश्विनी कुमार ने पैट्रोलिंग करते हुए इस संदिग्ध वस्तु को सबसे पहले सुबह 6 बजे देखा। संदिग्ध वस्तु देखने के बाद अश्विनी कुमार ने तुरंत कार्यवाई करते हुए पुल की ओर आ रही ट्रेन संख्या- 54612 की ओर दौड़े और अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए उसे पुल से पहले ही रोक दिया।
श्री अश्विनी कुमार के इस अदम्य साहस के चलते न सिर्फ ट्रेन यात्रियों की जान बची। बल्कि पठानकोट-अमृतसर खंड में पुल होने वाले नुकसान को भी टाला जा सका। श्री अश्विनी कुमार को यह पुरस्कार अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता के लिए दिया गया है।
Comments are closed.