South Eastern Railway : आदित्यपुर स्टेशन में दो मई से एक और पैसेंजर ट्रेन का ठहराव, गम्हरिया, कांड्रा. चाण्डिल , नीमडीह ,पुरुलिया जाने वाले यात्रियों को होगा लाभ
रेल समाचार।
कोरोना काल से बंद की गई टाटा –आसनसोल MEMU ट्रेन पुनं चलाने की घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे ने कर दी है। इसके लेकर अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक टाटा –आसनसोल –टाटा मेमू पैसेंजर दो मई से टाटानगर और आसनसोल से फिर से शुरु की जाएगी।इस ट्रेन के चालू होने से आदित्यपुर के दैनिक यात्री जो गम्हरिया, कांड्रा, चाण्डिल. पुरुलिया प्रतिदीन आना –जाना करते है उन्हें काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही दो अन्य मेमू ट्रेन आसनसोल -बाराभूम-आसनसोल और आद्रा-आसनसोल का भी शुभरंभ किया जा रहा है।
टाटा –आसनसोल –टाटा मेंमू पैंसेजर
गाड़ी संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर मेंमू रोजाना 08.25 बजे आसनसोल (Asansol) से निकलेगी और 13:30 बजे टाटानगर (TATANAGAR) पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 08174 टाटानगर-आसनसोल मेंमू (- ) टाटानगर (TATANAGAR) से प्रतिदिन 08.25 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 मिनट में आसनसोल(ASANSOL) पहुंचेगी।यह ट्रेंन आने जाने के क्रम मे इस ट्रेन को आदित्यपुर व गम्हरिया समेत टाटानगर आसनसोल के बीच 27 स्टेशनों पर रुकेगी।
08651/08652 बाराभम-आसनसोल-बाराभुम MEMU पैसेंजर स्पेशल
Comments are closed.