Jamshedpur Today News: दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा छपरा एक्सप्रेस में तत्काल सेवा शुरू करने की मांग

Jamshedpur।टाटा से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में तत्काल सेवा शुरुआत की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने टाटानगर के ARM को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि टाटा होकर चलने वाली दुर्ग राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और सप्ताह में टाटा से छपरा जाने वाली टाटा- थावे एक्सप्रेस में तत्काल कोटा की शुरुआत किया जाए इस संबंध में कांग्रेसी नेता आदित्यपुर स्टेशन के सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश धारी ने कहा कि कोरोना का काल में है कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया था बाद में स्थिति सामान्य होने पर कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया धीरे धीरे ट्रेनों में दी जाने वाली सुविधा को भी शुरुआत की जाने लगी लेकिन दुर्भाग्य की बात है टाटानगर से बिहार की ओर जाने वाली दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा थावे एक्सप्रेस में अभी तक तत्काल सेवा की शुरुआत नहीं हुई है जिससे यहां से बिहार जाने वाले वैसे यात्री जो एकाएक बिहार जाने के लिए कार्यक्रम बनाते हैं उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए रेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र से शीघ्र इन दोनों ट्रेनों में तत्काल सेवा की शुरुआत कराए इसके अलावे आदित्यपुर स्टेशन में पूर्व की तरह रुकने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जा सके ज्ञापन देने वालों में सुरेश धारी के अलावे समरेंद्र नाथ तिवारी भी मौजूद थे।
Comments are closed.