Jamshedpur
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में 27 अप्रैल को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कॉलेज के एमबीए विभाग द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में चेन्नई स्थित लुब्रिकेंट सोल्यूशनशन नामक कंपनी ने छात्राओं के कैंपस सिलेक्शन के लिए शिरकत की। प्रभारी प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साहू ने जानकारी दी कि छात्राओं के लिए बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव और बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव की जॉब प्रोफाइल प्रदान की गई थी। एमबीए, इकोनॉमिक्स, एमकॉम तथा बीसीए की अंतिम वर्ष की कुल 60 छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। तीन चरणों की साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद चार छात्राओं का चयन ढाई लाख रुपए के पैकेज और अन्य सभी भत्तों के साथ किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साहू के नेतृत्व में हुआ। जिसमें प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉक्टर रत्ना मित्रा के साथ एमबीए विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. श्वेता प्रसाद व डॉ. केया बनर्जी ने हिस्सा लिया।
*चयनित छात्राएं-*
स्वाति कुमारी (एमबीए)
प्रशंसा शर्मा (बीसीए)
एकता (एमबीए)
पूजा वर्मा (एमबीए)
Comments are closed.