
पटना।
बिहार के जहानाबाद शहर में मंगलवार की सुबह। जहां बड़े व्यावसाई श्रीराम होटल के संचालक अभिराम शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। बताया जाता है कि श्रीराम होटल के संचालक अभिराम शर्मा जो शहर के कनौदी स्थित अपनी होटल में मंगलवार की सुबह सोए हुए थे। दो अपराधी मोटरसाइकिल सवार होकर और शादी के कार्ड देने के बहाने उसे खोजने लगे। वहां उपस्थित लोगों से पूछा अभिराम शर्मा किधर है। उन्हें शादी का कार्ड देना है। जब वहां उपस्थित लोगों ने उसे अभिराम शर्मा को मिलाने के लिए ले गया तो अपराधियों ने उस व्यक्ति को भी पिस्टल सटाकर चुप रहने की हिदायत दी। और अभिराम शर्मा पर अपराधियों ने कई गोलियां दाग दिया। जिसे वह जमीन पर गिर पड़े परिवार जनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन अभिराम शर्मा की रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल काम हो गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज कैमरे को खंगाला जा रहा है।

मसौढी में भतीजे की हत्या
वहीं चचेरे भाई दिनेश शर्मा को मसौढ़ी में दुकान खोलने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्य कर दी।वही पुलिस ने दोनो हत्या के पीछे पुराना विवाद बता रहे है।