Jamtara News :बिजली की लचर व्यवस्था के विरुद्ध जामताड़ा विधायक ने दिया धरना, पुलिस पर भी भड़के
जामताड़ा।
जामताड़ा में लचर बिजली व्यवस्था के विरुद्ध सोमवार को विधायक डॉ इरफान अंसारी अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग पहुंचे और कार्यालय में धरने पर बैठ गए। इस क्रम में वे बिजली विभाग के कार्यालय में टेबल के ऊपर चढ़कर बैठे और केंद्र सरकार के विरुद्ध बयान बाजी करते हुए बिजली कटौती को लेकर कर्मियों और पदाधिकारियों को फटकार लगे रहे थे। तभी उन्हें समझाने एसडीपीओ जामताड़ा आनंद ज्योति मिंज पहुंचे। जिन पर विधायक भड़क उठे और कहा कि पुलिस क्या कर लेगी। विधायक का कहना था कि केंद्र सरकार को जितना देना चाहिए था उस में कटौती कर रही है और जनता समझती है कि राज्य सरकार का दोष है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया है कि झारखंड में बिजली की कटौती न की जाए ताकि यहां के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल सके।
Comments are closed.