Jamtara News:दूसरे चरण के मतदान के लिए जिप प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, दूसरे चरण के लिए बिके है 44 प्रपत्र
जामताड़ा।
जामताड़ा जिला में दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। विभिन्न पदों के लिए पर्चे भरे जा रहे हैं। लेकिन सोमवार को जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशियों के भीड़ देखी गई। 14 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन पर्चा भरा। जिसमें जिला परिषद भाग संख्या 2 से और भाग संख्या 5 से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। भाग संख्या दो महिला आरक्षित होने की वजह से मुकाबला रोचक हो गया है। वही भाग संख्या 5 जामताड़ा जिला का सबसे हॉट सीट माना जा रहा है। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भाग संख्या 5 के उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा होने की संभावना है। भाग संख्या 2 से लाडली खातून, मुस्कान खातून और मालती देवी ने पर्चा भरा। वही जिला परिषद भाग संख्या 5 से दिनेश भैया उर्फ मुन्ना भैया, चंद्र शेखर भैया, जमीर उद्दीन अंसारी सहित अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन करवा रहे निर्वाचित पदाधिकारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 24 प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है। कुल 44 प्रपत्र की बिक्री जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारी के लिए हुई है।
वही बतर दे कि इस वार्ड जिला परिषद भाग संख्या पांच के नैया का खेवनहार बनने के लिए कई दावेदार है। चंद्र शेखर भैया और दिनेश भैया उर्फ मुन्ना जहां प्रबल दावेदारी कर रहें हैं वहीं पूर्व जिप सदस्य जमरूद्दीन अंसारी भी मैदान में उतर चुके है। इसके अलावे अन्य लोगों ने भी नामांकन दाखिल किया है। वहीं जिप भाग संख्या एक से प्रमोद मंडल ने भी पर्चा भरा है। चंद्रशेखर भैया पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा लेकर मैदान में उतरे है तो दिनेश भैया साइबर अपराध के विरूद्ध मुहिम लेकर मैदान में है। वहीं जमरूद्दीन अंसारी अपने पुराने कार्यकाल का हवाला देकर मैदान में लौटे है। वहीं लाडली खातून ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के साथ अन्य मौलिक सुविधाओं को मुद्दा बनाया है
Comments are closed.