Jamshedpur Co-operative College :कॉलेज में पक्षियों के लिए भीष्ण गर्मी में पेयजल एवं भोजन का व्यवस्था किया गया
जमशेदपुर: जमशेदपुर काे ऑपरेटिव कॉलेज में पक्षियों के लिए भीष्ण गर्मी में पेयजल एवं भोजन का व्यवस्था किया गया। इसकी शुरूआत प्राचार्य के निर्देश पर महाविद्यालय के जंतू विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग की हेड़ डा स्वाती सोरेन के द्वारा अपने विभाग के बच्चों के द्वारा भीष्ण गर्मी में पक्षियों के लिए भोजन एवं पानी के बर्तन का व्यवस्था किया गया। जिसको महाविद्यालय के वैसे स्थानों पर लगाया गया जहां से पक्षीयों को पानी पीने व अन्न खाने में आसान होगा। प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा कहा गया कि शिक्षा जगत से जुड़े सारे लोगो को ऐसे बेजुबानों को उनकी समस्या के बारे में सोचना चाहिए।कार्यक्रम में कुणाल कुमार,चांदमुनी बंकिरा,प्रीति सरदार,मधुमिता पांडा,रितु रानी महतो,पुष्पा शोले,कुमारी श्वेता, श्वेता नंदा हैम्ब्रम,अमन कुमार,अभिषेक कुमार,सोनी गौराई,श्रष्टि मार्डी,अशोक कुमार, हरेकृष्णा डे,अंजु,मोनाली सरकार,जगजीत,सूरज, अमृता आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.