Jamshedpur Today News : वीर बलिदानी कुंवर सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज देश आज़ाद है : काले
बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले
जमशेदपुर : महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में बागबेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नमन संस्थापक सह झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शामिल होकर उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि 23 अप्रैल, 1858 को अपने गांव जगदीशपुर के किले पर फतह पाई थी और ब्रिटिश झंडे को उतारकर अपना झंडा फहराया था. यही वजह है कि 23 अप्रैल का दिन उनके विजयोत्सव के रूप में मनाया जाता है.उन्होंने जो हिम्मत और साहस का परिचय दिया, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है. उनके अंदर नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी. बाबू वीर कुंवर सिंह ने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध अद्भुत वीरता और आन बान के साथ लड़ाई लड़ने का काम किया था. गनीमत थी कि युद्ध के समय वीर कुंवर सिंह की उम्र 80 के करीब थी, अगर वह जवान होते तो शायद अंग्रेजों को 1857 में ही भारत छोड़ना पड़ता।
इस मौके पर पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि हने अपना इतिहास सदैव याद रखना चाहिये। इतिहास से सीख लेनी चाहिये और इतिहास गड़ने की भी कल्पना करनी चाहिये।
जिला परिषद किशोर यादव, हिंदू युवा वाहिनी के सतीश सिंह, समाजसेवी महेश सिंह, सी एस पी सिंह, धनंजय सिंह, संदीप सिंह, लखीदर कुमार, मिथिलेश सिंह, विशाल सिंह, संदीप चौधरी, राहुल कुमार, सुधांशु सिन्हा, गौरव कुमार, अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, घनश्याम भिरभरिया, विकास गुप्ता, सुमन कुमार, सरबजीत सिंह टोबी एवं अन्य मौजूद थे
Comments are closed.