Jamshedpur Today News :भामाशाह की जयंती पर तैलिक साहू महासभा ने बांटे शर्बत व हलवा

0 409
AD POST

जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्धारा शनिवार को महादानवीर भामाशाह की 475वीं जयंती समारोह स्वाभिमान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। साकची भामाशाह चौक (एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर) पर जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम का तैलिक साहू समाज के गणमान्य लोगों द्धारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। महादानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हजारों लोगों के बीच शीतल जल, शर्बत, हलवा एवं खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। इससे पहले कमलेश साहू, मिथलेश साहू, कृष्णा देव प्रसाद, प्रभात कुमार, भोला साहू, वीरेंद्र साहू, रामकृपाल साह, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, युवा देश आदित्य धनराज साह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रवि शंकर साहू, अनिल साह, वीरेंद्र साह,ू आदि समाज के गणमाप्य लोगों को पगड़ी एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि लोकहित व आत्म सम्मान के लिए अपना सर्वस्व दान कर देने वाली उदारता के इस गौरव पुरूष की प्रेरणा को चिरस्थाई रखने के लिए छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई प्रदेशों में इनके नाम से कई योजनाएं भी चलाई जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री पिंटू साहू ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि वो दानवीर व त्यागी पुरूष थे। स्वदेश, धर्म व संस्कृति की रक्षा को वो हरसमय तत्पर रहते थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संजय साह, राजेश प्रसाद, अशोक साहू, सुनील प्रसाद, रंजीत कुमार साव, पप्पू साहू, संजय प्रसाद, भोला प्रसाद, राकेश कुमार, श्वेता साहू, रीता साहू, रेनू गुप्ता, रंजन प्रसाद, राजेश प्रताप, मनोज साहू, श्रवन साहू, गौतम साहू आदि का योगदान रहा। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने धन्य देश की माटी है जिसमें भामा सा लाल पला। उस दानवीर की यश गाथा को मेट सका क्या काल भला गीत गुनगुनाए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:17