Indian Railways,Irctc, :सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटा – बादामपहाड़ ईएमयू ट्रेन को झंडी दिखाकर टाटानगर स्टेशन से रवाना किया
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटा – बादामपहाड़ ईएमयू ट्रेन को झंडी दिखाकर टाटानगर स्टेशन से रवाना किया। उल्लेखनीय है कि इस रूट पर यह लोकल ट्रेन पूर्व से चल रही थी जिसमें डीजल इंजन का प्रयोग किया जा रहा था। टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड के पूर्ण विद्युतीकरण हो जाने के उपरांत इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन परीक्षण के तौर पर चल रहा था। आज उक्त ट्रेन को प्रातः सांसद विद्युत वरण महतो ने रवाना किया। आज इस अवसर पर उनके साथ जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के अलावा सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने संयुक्त रुप से इस समारोह को संपन्न किया।
इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने कहा कि उनका यह लगातार प्रयास है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन से बेहतरीन रेल सेवा एवं यात्री सुविधा उपलब्ध कराया जा सके । उन्होंने यह भी कहा टाटानगर बादाम पहाड़ रेलखंड के विद्युतीकरण के लिए वे लगातार वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में थे। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले समय में कई और रेल सेवा यहां से प्रारंभ होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा निकट भविष्य में थर्ड लाइन का काम जो रेलवे के महत्वाकांक्षी योजना है प्रारंभ होने वाली है इससे और पूरे देश में बेहतर रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी।
इस अवसर पर रेलवे के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे। जबकि जमशेदपुर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि धनंजय उपाध्याय के साथ-साथ बागबेड़ा मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह, विमलेश उपाध्याय ,गणेश विश्वकर्मा, राम जय सिंह त्यागी ,मनोज सिंह ,विनोद सिंह, शशि भूषण सिंह, ललन यादव,आनंद कुमार,अभय चौबे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.