Jharkhand Panchayat Chunav 2022 :मुसाबनी अंश 19 और घाटशिला से जिला परिषद प्रत्याशी ने भरा

नामांकन जुटे आजसू पूर्वी सिंहभूम जिला समिति 

295
जमशेदपुर।
 बुधवार को जमशेदपुर स्थित विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के कार्यालय में जिला पार्षद के नामांकन दाखिल मुसाबनी अंश 19 से जिला पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मी मुर्मू घाटशिला अंश 17 से जिला परिषद प्रत्याशी के तौर पर राजू कर्मकार ने नामांकन दाखिल किया बताते चले कि इससे पूर्व मुसाबनी अंश 19 से जिला परिषद सदस्य रहे आजसू पार्टी जिला प्रधान सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू के धर्म पत्नी मुसाबनी अंश 19 के प्रत्याशी लक्ष्मी मुर्मू  इस बार महिला सीट होने से किस्मत आजमा रही है उनके साथ जिला परिषद रहे बुधेश्वर मुर्मू ने बताया कि जनता के साथ किये कार्यो और कम समय मे मिली पहचान से क्षेत्र में रुके हुए कार्यो को पूरा करने का संकल्प लेकर समाजिक क्षेत्रो में निरन्तर आगे बढ़ रहे थे और अब तो साथ मे धर्मपत्नी का सहयोग मिला तो और बेहतर कार्य होगा , निश्चित ही मेरे कार्यो की अग्नि परीक्षा के रूप में जनता का प्यार, दुलार, और आशीर्वाद हमको और हमारे परिवार को मिलेगा और पुनः जनता के बीच मे जनता की सेवा करने का अवसर मिले इसी आशा और विश्वासनके साथ आज नामांकन दाखिल हुआ है वही घाटशिला अंश  17  के जिला परिषद रहे राजू कर्मकार ने बताया कि पूर्व में भी हमने जनता के बीच छोटे छोटे विषयो को नाली गली और सड़क पानी बिजली जैसे क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्स करने और उसे धरातल पर उतारने का सतत प्रयास करने के बदौलत जनता का प्यार हमे और हमारी भाभी को मिलता रहा है इस बार भी जनता के प्यार दुलार और आशीर्वाद के साथ क्षेत्र की जनविषयो के साथ सदैव जनता के बीच मे  रहा हु और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार पुनः जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा ।
नामांकन करने में मुख्य रूप से प्रत्यासियो संग जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,स्वप्न कुमार सिंहदेव,बुधेश्वर मुर्मू,संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, विमल मौर्या,चन्द्रेश्वर पांडेय,अशोक पांडेय,धनेश कर्मकार,संजय सिंह,ओमप्रकाश सिंह,राकेश मुर्मू,रवि सिंह,फागू सोरेन, सुखलाल मुर्मू, बिरेन सामंत ,ज्योत्स्ना माहाली, कौशल्या महाली,पद्मिनी महाली,सुभाषिनी महाली आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More