जमशेदपुर। मंगलवार को फेयर प्राईस शाँप डीलर्स एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की एक बैठक में आगामी 5 मई गुरुवार को माईकल जॉन ऑडिटोरियम सभागार बिष्टुपूर में होने वाले महासम्मेलन पर चर्चा की गयी। जिसमें महासम्मेलन मे पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंडों से अधिक से अधिक डीलरो को आने के लिये आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। साकची स्थित एक होटल में प्रदेश के संगठन सचिव सह जिला प्रभारी मोहन साव पारस की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश कमिटी के कार्य समिति सदस्य प्रमोद गुप्ता ने किया। मोहन साव पारस ने बताया कि महासम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, महासचिव संजय कुंडू, कोल्हान प्रमंडल के प्रभारी फूलकांत झा एवं जिला के संचालन समिति के संरक्षक शंकर पोद्ार समेत प्रदेश के सभी जिला के प्रतिनिधि महासम्मेलन मे मुख्य रूप से उपस्थित होगें। जिले के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार एवं महिला स्वयं सहायता समूह, महिला समिति से अनुरोध है कि अपनी एकता का परिचय देते हुये अपने मान-सम्मान, हक-अधिकार एवं भविष्य को मजबूती प्रदान करने के लिये जिला महासम्मेलन मे जरूर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बैठक मे कुछ क्षेत्र के डीलरो ने मार्च माह का राशन अभी तक गोदामों से नही मिलने की भी बात कही। बर्मामाइंस, गोलमुरी कम जुगसलाई एवं पोटका मे बहुत सारे डीलरो को अभी तक मार्च माह का राशन नहीं मिल पाया है। इस संबंध मे प्रमोद गुप्ता ने कहा कि वरीय पदाधिकारी से मिलकर डीलरों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। बैठक मे प्रमुख रूप से संचालन समिति के सदस्य सत्यनारायण रजक, उमेश साव, भोला साव, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, विनय कुमार, कृष्णा साव, मो.महफूज, मो.फैजल, मो.असगर, मनोज गुप्ता, ओमप्रकाश साव, बिनोद प्रसाद साव, विरेन्द्र साव, रामबृक्ष साव, अमित कुमार, उपेंद्र कुमार, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.