जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर की समाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा (Marwari Yuva Manch Steel City Surbhi Branch) द्वारा इस भीषण गर्मी में प्यास से छटपटाते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए के लिए अभियान चलाया और पीने की पानी की व्यवस्था हेतु मिट्टी के बर्तन वितरण किए गए। साथ ही शाखा की सभी सदस्यों सहित आम लोगों से यह अपील की गई कि अपने घरों के छत या बालकनी में किसी भी बर्तन में प्यासी पक्षियों के लिए पानी रखें ताकि इस भीषण गर्मी में उन पक्षियों को कुछ राहत मिल सके। मौके पर शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने कहा कि बर्तन ऐसी जगह पर रखें, जहां पर पक्षी भी सुरक्षित रहे। शाखा की कई सदस्यों ने मंगलवार को इस अभियान को आगे बढ़ाने हेतु अपने घर के छतों पर मिट्टी के बर्तन में पानी रखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबुका, नितू स्वेता, ममता, जयोति, पूजा आदि सदस्यों का योगदान रहा। अन महिलाओं ने कहा कि पानी का बर्तन गहराई में कम और चौड़ाई में ज्यादा हो। इन बर्तनों को समय-समय पर साफ करते रहें, ताकि इनमें गंदगी जमा नहंी हो और पानी रोज बदलें।
Comments are closed.