रेल समाचार।
एक ओर रेल मंत्रालय 130 किलीमीटर प्रति घंटा के हिसाब से ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। वही दुसरी तरफ एक ट्रेन ऐसी है जो13 किलोमीटर की सफर करने में 55 मिनट लेती है। ऐसी बात नही हैं कि यह पैसेजर ट्रेन है और पुराने जमाने से बनी टाईम टेबल है। आपको बता दे कि यह टाईम टेबल भी हाल मे ही बनी है। बल्कि जिस ट्रेन का है वह एक्सप्रेस ट्रेन का है।
दरअसल टाटानगर से चलकर कटिहार जाने वाली गाड़ी संख्या 28182 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस बीते 16मार्च से बरौनी की जगह न्यू बरौनी होकर चलाया जा रहा है। इस कारण इस ट्रेन का न्यू बरौनी और कटिहार के बीच मे समय का परिवर्तन किया गया है।रेलवे के द्रारा जारी समय सारिणी के अनुसार
साहिबपूर कमाल जक्शंन से खग़ड़िया जक्शन आने नें 55 मिनट लग जाएगा।जबकि इन दोनो स्टेशनों की दुरी मात्र 13 किलोमीटर है। जबकि यही गाड़ी बरौनी हो कर चलती थी तो साहिबपूर कमाल जक्शंन से खग़ड़िया की 13 किलोमीटर की दुरी बीस मिनट में तय करती थी।वही महेंशखुंट से नारयणपूर की दुरी करीब 24 किलोमीटर है। लेकिन इस ट्रेन को इतनी दुरी पूरी करने में 48 मिनट लगेगी।वही नारायणपूर से थानापुरविहपूर की दुरी मात्र 7 किलोमीटर है लेकिन इस ट्रेन को इतनी दुरी तर करने में 27 मिनट लगेगा। वही थानाविहपूर से नवगाछिया 16किलोमीटर है इस ट्रेन को चलने नें 22मिनट लगती है।वही नवगाछिया से कुर्सेला की दुरी 20 किलोमीटर है । इतनी दुरी तय करने में इस ट्रेन को 39 मिनट का समय लगेगा।वही कुर्सेला से काढागोला रोड की दुरी 17 किलोमीटर है इस ट्रेन को इतनी दुरी तय करने में 45 मिनट समय लगती है।वही सेमापुर से कटिहार की दुरी 11किलोमीटर है। इस 11 किलोमीटर की दुरी तय करने में 29 मिनट लगेगा।
Comments are closed.