Jamshedpur Crime News : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बर्निंग घाट के पास बिस्कुट चॉकलेट व्यापारी अनिल प्रसाद से पिस्टल सटाकर तीन लाख की लूट
जमशेदपुर।
पुलिस की सुरक्षा के लाख दावे के बावजूद जमशेदपुर में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक बार पुलिस के सुरक्षा के दावे को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है यह घटना सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बढ़नी घाट के पास हुई है।
दरअसल सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बर्निंग घाट के पास बिस्कुट चॉकलेट व्यापारी अनिल प्रसाद से अपराधियों ने पिस्टल सटाकर तीन लाख की लूट कर ली।घटना के बाद अनिल ने पास मौजूद पीसीआर वाहन को इसकी सूचना दी, जहां से उसे थाने ले जाया गया. अनिल मानगो दाईगुटू का रहने वाला है और भुईयांडीह बल्ले कॉम्प्लेक्स के पास उसकी बिस्कुट चॉकलेट की दुकान है. अनिल ने बताया कि वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. बर्निंग घाट से थोड़ा आगे जाने पर पीछे से स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उन्हे रोका. उनमें से एक ने पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटा दी. पिस्टल देखकर वे अपना वाहन छोड़कर वहां से भाग गये. अनिल ने बताया कि उनकी स्कूटी में लगभग तीन लाख रुपये थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.