Jamshedpur Today News :बारीडीह बाजार में साहू मोबाइल दुकान जलकर खाक
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने की जांच की मांग
जमशेदपुर। बारीडीह बाजार स्थित साहू मोबाइल दुकान मे आग लगने से जलकर खाक हो गयी। घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे की हैं। आग लगी की घटना से केवल एक दुकान जलकर राख हुआ,अगल-बगल के दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में समाज के लोग पीड़ित दुकानदार कृष्णा साहू एवं उनके पुत्र से घटना स्थल पर जाकर मिले और दुकान में आग कैसे लगी की जानकारी ली। पीड़ित दुकानदार कृष्णा साहू ने बताया कि आगलगी की यह घटना पहली बार नहीं हैं। इससे पहले भी आगलगी की घटना में दुकान जली थी। आगलगी की घटना की जांच होनी चाहिए, क्योंकि घटना के समय रामनवमी अखाड़ा विसर्जन जुलूस के कारण दुकान बंद थी। दुकान बंद करने से पहले मैनस्विच बंद कर दिया जाता हैं। तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि साहू मोबाइल दुकान को टारगेट करके जलाया जा रहा है। अगर बाजार में आग लगता तो अगल-बगल के भी दुकानों पर थोड़ा भी असर पड़ता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ हैं। आगलगी की घटना से अगल-बगल के दुकानों का नुकसान नहीं होना अच्छी बात हैं, लेकिन बार-बार एक ही दुकान में क्यों और कैसे आग लग रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। राकेश साहू ने कहा कि स्वास्थ्य आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर इस घटना से अवगत कराया जाएगा। साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता से पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने का अनुरोध किया जायेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव पिंटू साहू कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, जिला उपाध्यक्ष पप्पू साहू दीपक गुप्ता, मनोज साहू, गौतम साहू आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.