Indain Railway Irctc: इस्पात एक्सप्रेस का हुआ विस्तार , नए नबंर के साथ कांटाबांजी से चलेगी सप्ताह में चार दिन
रेल समाचार।
हावङा -टिटलागढ-हावङा इस्पात एक्सप्रेस(Howrah-Titilagarh-Howrah Ispat Express) का विस्तार (कांटाबांजी Kantabanji) तक कर दिया है।इसको लेकर पूर्व तट रेलवे(east coast railwey)ने अधिसूचना जारी कर दी है।और यह विस्तार 12 अप्रैल से प्रभावी होगा ।हालाकि यह विस्तार सप्ताह मे चार दिन के लिए किया गया है। बाकी तीन दिन यह ट्रेन टिटलागढ से प्रस्थान करेगी ।
आज से शुरू होगी यात्रा
वही इस्पात एक्सप्रेस आज से टिटलागढ की जगह (कांटाबांजी) Kantabanji स्टेशन से यात्रा शुरू करेगी। हालाकि आज की यात्रा विशेष ट्रेन बन सुबह दस बजे प्रस्थान करेगी।वही रेलवे ने इस गाड़ी का नया नबंर दे दिया है। वही औपचारिक रूप से 14 अप्रैल से हर रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को हावङा से कांटाबांजी (Kantabanji) के लिए गाड़ी संख्या 22861 इस्पात एक्सप्रेस( ispat express) सुबह 6.35 में प्रस्थान कर रात 8.35 मिनट में पहुंचेगी। वही 15 अप्रैल से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार कोकांटाबांजी ( Kantabanji) से गाड़ी संख्या 22862 इस्पात एक्सप्रेस (ispat express) सुबह 4.15 में रवाना होकर शाम 6.15 में हावड़ा पहुंचेगी।
टिटलागढ से सप्ताह में तीन दिन चलेगी
वही हावङा -टिटलागढ-हावङा इस्पात एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन हावङा -टिटलागढ के बीच चला करेगी। रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना जारी कर दी है।वही 16 अप्रैल को सोमवार, बुधवार और शनिवार को हावङा और टिटलागढ से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चला करेगी।हालाकि सप्ताह में तीन दिन टिटलागढ से चलने वाली इस्पात एक्सप्रेस के नबंर में कोई बदलाव नही किया गया है।
Comments are closed.