जमशेदपुर 11 अप्रैल ।
पोटका प्रखंड मे सामाजिक संस्था युवा के तत्वावधान में महिलाओ एवं किशोरियो के अधिकारो को सुरक्षित करने के लिए 13 सदस्यों का एक नया नेटवर्क बनाया गया ।
जिसका नाम उपस्थित सदस्यो ने मिलकर रखा APGR ( Action for Protect Girls Rights ) एक्शन फॉर प्रोटेक्ट गर्ल्स राइट।इस नेटवर्क का नेतृत्व किशोरियों के द्वारा किशोरियो के लिए, किशोरियो के साथ किया जाएगा । इस कमिटी के सदस्य अध्यक्ष -सुश्री स्मिता हासदा, सचिव- सुश्री रिला सरदार, कोषाध्यक्ष- श्रीमती रेणु सरदार , कार्यकारिणी : निरोला सरदार, निकिता टुडु यूथ ग्रुप दसमत बास्के कलेक्टिव विमेन मेदी मुर्मू ,सलाहकार महिला जनप्रतिनिधि दीपांतरी सरदार युवा नेता डोबो चाकिया , मायनो मुर्मू महिला जनप्रतिनिधि अवंती सरदार , महिला जनप्रतिनिधि प्रफुल्लित बाखला, रानी कालिंदी इत्यादि है | यह नेटवर्क पूरे पोटका प्रखंड में ऐसा काम करेगा जो मुद्दो को पहचान कर आगे बढेगा, समाधान ढुढेगा और हर स्तर पर पैरवी करेगा जिससे महिलओ व किशोरियो से जुडे हर अधिकार सुरक्षित हो सके । इस नेटवर्क में पूरे 8 पंचायत से 25 सदस्य शामिल है जो हर माह के दूसरे शनिवार को बैठक करेंगे और चयनित मुद्दे पर चर्चा करेंगे । इस नेटवर्क को गठन करने का नेतृत्व युवा की सचिव वणाली चक्रवर्ती की पहल पर हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्य एवं IMB के ट्रेनर अंजना देवगम ज्योति हेंब्रम चंद्रकला मुंडा रितिका कुमारी अवंती सरदार मायनो चांदमनी आदि ने अहम भूमिका निभाई ।
Comments are closed.