जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा निःशुल्क चलित शीतल पेयजल का शुभारंभ रविवार को साकची गोलचक्कर पर समाज के गणमान्य लोगो द्वारा किया गया। जिसमे अशोक मोदी, सुरेश सोंथलिया, सुरेश कांवटिया उपस्थित थे। मौके पर शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल ने बताया की स्टील सिटी शाखा द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चलित अमृतधारा के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगों के बीच निःशुल्क शीतल पेयजल का वितरण भीषण गर्मी में जारी रहेगा। संयोजक नवनीत बंसल ने बताया कि पूरे शहर में 34 से अधिक स्थाई अमृतधारा में भी पूरे गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिव निलय अग्रवाल, पूर्व शाखा अध्यक्ष बिमल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अजय चेतानी, पंकज संघी, सुमित देबुका, मनीष चौधरी, आलोक अग्रवाल, अनिमेष छापोलिया, यश चौधरी, कौशिक चौधरी, अंकुर मोदी, पंकज मुनका, अजीत शाह, कमल अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Comments are closed.