South Eastern Railway:रांची रेलवे स्टेशन पर “एक स्टेशन एक उत्पाद योजना” के अंतर्गत स्टॉल का शुभारंभ

334

Ranchi।

केंद्रीय बजट में घोषित ‘एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’ (One Station One Product Scheme) के अनुरूप दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के अंतर्गत रांची स्टेशन पर स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए JHARCRAFT (झारखंड सिल्क टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ) की अस्थायी 15 दिवसीय स्टाल लगाई गयी है, जिसका शुभारंभ आज दिनांक 09-04-2022 को मंडल के पदाधिकारियों एवं JHARCRAFT के प्रतिनिधियों कि उपस्तिथि में महिला यात्रियों श्रीमती पिंकी देवी, श्रीमती साची राज एवं श्रीमती मीणा देवी के द्वारा किया गया |
ज्ञातव्य है कि देशभर के रेलवे स्टेशनों पर क्षेत्र विशेष कि खास उत्पादों की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जा रहे हैं | इससे जिस रेलवे स्टेशन पर यात्री उतरेंगे वो वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर उसे आसानी से खरीद सकेंगे | इससे उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों ही बढ़ेगा |
रांची रेलवे स्टेशन पर JHARCRAFT द्वारा लगाए गए स्टॉल पर तसर सिल्क उत्पाद कि प्रदर्शिनी एवं बिक्री की जाएगी | दिनांक 09-04-2022 से दिनांक 23-04-2022 तक यह स्टॉल रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर लगेगा तथा स्टॉल प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक खुला रहेगा | यात्रियों कि सुविधा हेतु खरीदे गए सामान के भुगतान के लिए ऑनलाइन भुगतान माध्यम भी उपलब्ध हैं |

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More