Indian Railways,Irctc: टाटा -बादामपहाड़ -टाटा और टाटा गुवा टाटा अब DEMU नहीं MEMU रैंको से होगा संचालन

355

जमशेदपुर।

टाटा –बदामपहाड़ रेल मार्ग (Tatanagar-Gorumahisani and Aunlajori-Badampahar sections) के लिए ऐतिहासिक दिन 13 अप्रैल होगा. जह इस मार्ग पर इलेक्ट्रीक इंजन से यात्री ट्रेन चला करेगी।अभी 100 वर्ष से भी अधिक पुराने इस रेलखंड में डीजल इंजन के सहारे ट्रेन चला कर रही है। वही दक्षिण पूर्व रेलवे(  SOUTH EASTERN RAILWAY )के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटा -बदामपहाड़  रेल खंड में  13 अप्रैल से MEMU ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या (08131)टाटा –बादामपहाड़ स्पेशल पैसेंजर( Tatanagar-Badampahar Special )  और गाड़ी संख्या (08132) बादामपहाड़- टाटा स्पेशल पैसेंजर  (Badampahar-Tatanagar Special) का 13 अप्रैल से  डेमू रैंक के जगह (DEMU) ,  मेमु रैक ( MEMU) से किया जाएगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे(SOUTH EASTERN RAILWAY) ने पूरी तैयारी कर ली हैं। इस ट्रेन का संचालन हो जाने से झारखंड (JHARKHAND) के टाटानगर(TATANAGAR) से ओड़िसा के रायरंगपुर , बहलदा से आने जाने वाले यात्रियो को सीधा लाभ मिलेगा।समय पर गंतव्य पर पहुंच सकेगे।हांलाकि यह ट्रेन फिलहाल स्पेशल बन कर चल रही है। जल्द ही यह ट्रेन नए नबंर के साथ चलेगी।

टाटानगर –गुवा –टाटा भी मेमू रैक से होगा संचालन

वही गाड़ी संख्या (08133-08134) टाटानगर – गुवा –टाटानगर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन का भी संचालन अब मेमू रैक से संचालन किया जाएगा। इसको लेकर भी इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या (08133)टाटा – गुवा स्पेशल पैसेंजर(Tatanagar-Gua Special )  और गाड़ी संख्या (08134) गुवा- टाटा स्पेशल पैसेंजर  (Gua-Tatanagar Special) का 13 अप्रैल से  डेमू रैंक के जगह (DEMU) ,  मेमु रैक ( MEMU) से किया जाएगा।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More