World Health Day 2022:यंग इंडियन्स की नई शुरुआत, औद्योगिक क्षेत्र में लगातार चलेगा स्वास्थ्य शिविर

206

जमशेदपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को सीआईआई यंग इंडियन जमशेदपुर चैप्टर द्वारा

कंपोजिट टूल कंपनी (सीटीसी) आदित्यपुर में वहां के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के अंतर्गत सभी की स्वास्थ्य जांच (शुगर बीपी, बीएमआई आदि) के अलावा डेंटल चेकअप एवं आंखों की जांच भी की गई. शिविर में करीब डेढ़ सौ लोगों ने जांच कराई. शिविर में करीब डेढ़ सौ लोगों ने जांच कराई. शिविर के दौरान जिन लोगों में शूगर या बीपी की शिकायत पाई गई उन्हें एक्यूप्रेशर एवं योग के माध्यम से ठीक करने की नि:शुल्क सलाह भी दी गई. इस दौरान एक्यूप्रेशर के लिए डॉ संजय कुमार एवं योग सेशन के लिए सत्यानंद योग केंद्र के सर्टिफाइड योग विशेषज्ञ राज शर्मा, प्रिंस अग्रवाल एवं मलय डे मौजूद थे. यंग इंडियन के उमंग अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य एक ही जगह पर हर तरह की स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना था. संस्था द्वारा हर माह आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इकाई में इसी तरह का मेगा स्वास्थ्य जांच शिविरि का आयोजन किया जाएगा. डॉ वीआर के सिन्हा (फिजियशयन), डॉ आनंत सुशुर्त (नेत्र रोग विशेषय), डॉ मुकेश पटवारी (दंत चिकित्सक) ने सभी की जांच की. कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश के नेतृत्व में यह शिविर हुआ, जिसमें फोर्टिस्ट अस्पताल कोलकाता एवं यूनो प्लस, साकची के टेक्नीशियिन मौजूद थे. शिविर को सफल बनाने में यंग इंडियन्स के विशाल अग्रवाला, पुलकित झुनझुनवाला, उमंग अग्रवाल, दिविज गंभीर, विशाल अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल एवं अर्का जैन यूनिवर्सिटी (यंग इंडिन्स की युवा टीम) अभिषेक मोहंती, दर्शन कुमार व जसाई मार्डी का महतत्वपूर्ण योगदान रहा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More