जमशेदपुर।
वीएमसी कॉर्पोरेट ने एक प्रेस बयान जारी करते हुऐ बताया कि विद्यामंदिर क्लासेज अब जमशेदपुर में कंपनी द्वारा संचालित करने वाला केंद्र बन गया है। इसका परिचालन सीधे तौर पर वीएमसी कॉर्पोरेट द्वारा किया जायेगा और जमशेदपुर में अब कोई अन्य फ्रेंचाइजी या शाखा नहीं रहेगी।
उल्लेखनीय हो कि वर्ष 2017 में वीएमसी ने ऐसे लोगों के एक समूह को फ्रेंचाइजी के अधिकार दिए थे जो छात्रों और अभिभावकों को गुमराह करते रहे थे। हालांकि वीएमसी कॉर्पोरेट ने कानूनी मदद से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
वीएमपी परिवार उन अभिभावकों का आभार व्यक्त करता है जिनकी बदौलत वीएमसी हमेशा सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रही है। गौरतलब हो कि वीएमसी जेईई, नीट और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले अग्रणी शिक्षण संस्थान में एक है।
Comments are closed.