जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह एवं गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने समवेत स्वर में कहा है कि एसडीओ से अनुमति मिलते ही चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
कमेटी की बैठक में चुनावी प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई और इस में तय हुआ कि जिन सदस्यों ने साल 2017 से लेकर साल 2020 मार्च तक सदस्यता शुल्क कमेटी के पास जमा कराया है, वही मतदान के अधिकारी होंगे और प्रधान की पद का पर्चा भी दाखिल कर सकेंगे।
कमेटी में यह भी तय हुआ कि जिन पूर्व के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा कमेटी को हिसाब नहीं दिया है और बकाया है, अथवा जिन्होंने गुरुद्वारा संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण कागजात रखे हैं, वे 8 अप्रैल तक कमेटी के महासचिव सरदार सुखविंदर सिंह के पास जमा करवा कर उसकी प्राप्ति रसीद प्राप्त कर लें।
सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि 2017- 2020 के अनुसार सदस्यता सूची तैयार है, आदेश मिलते ही एक सप्ताह के अंदर चुनाव करवा दिया जाएगा। चुनाव कराने से कमेटी भाग नहीं रही है। साल 2020 में ही चुनाव कराने पर सहमति बनी थी परंतु सीजीपीसी के तत्कालीन कार्यकारी प्रधान ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। कोरोना के कारण भी प्रशासन की और से रोक लगी थी और आज प्रशासन इजाजत दे तो गुप्त मतदान तरीके से चुनाव कराने में देरी नहीं होगी।
वही कमेटी ने खुले मन से सभी लोगों को अपनी बात कमेटी तक पहुंचाने की अपील की है। कमेटी सभी की बातें सुनेगी और उस दिशा पर कार्रवाई भी करेगी। लेकिन कमेटी किसी के दबाव में नहीं आएगी और कमेटी इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को भी पत्र लिख रही है। शनिवार को इस आशय का पत्र भी अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय को हस्तगत करवा दिया जाएगा।
वही जसपाल सिंह ने साफ कर दिया कि वह 25 साल से ज्यादा समय तक गुरुद्वारा कमेटी एवं संगत की सेवा कर चुके हैं और अब वह प्रधान पद पर बने रहना नहीं चाहते हैं। वे चाहते हैं कि सभी के बीच में किसी एक नाम पर सर्वसम्मति बन जाए और यदि नहीं बनती है तो चुनाव ही इसका एकमात्र समाधान है और चुनाव अनुमंडल प्रशासन की अनुमति मिलने पर ही कराया जाएगा।
इस बैठक में चेयरमैन मोहन सिंह, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, महासचिव सुखविंदर सिंह, कैसियर खुशविंदर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अवतार सिंह सोखी, सलाहकार अवतार सिंह आदि ने अपने विचार रखे।
Comments are closed.