Jamshedpur today news:सोनारी में भायली महिला मण्डल ने धूमधाम से मनाया गणगौर सिंधारा उत्सव
सोनारी में भायली महिला मण्डल ने धूमधाम से मनाया गणगौर सिंधारा उत्सव
जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था भायली महिला मण्डल द्वारा राजस्थान भवन सोनारी में गुरुवार की शाम को धूमधाम से गणगौर सिंधारा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा के साथ शामिल मारवाड़ी समाज की महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्थानीय कलाकार महाबीर अग्रवाल एण्ड टीम द्धारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग पारम्परिक नृत्य एवं संगीत पर महिलाएं जमकर थिरकी। महाबीर अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ म्हारा प्यारा रे गजानन आईज्यो… गणेश वंदना से करते हुए ढेर सारी खुशियाँ लाए गणगौर का त्योहार का संदेश दिया। उन्होंने आंगणिये मे उडे रे गुलाल…, पल्लो लटके…, ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे…, बन्ना रे बागा मे झुला घाल्या… जैसे गीत प्रस्तुत किये। इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाज की वरिष्ठ महिलाओं एवं संस्था की सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर समाज की चार वरिष्ठ महिला क्रमशः तारा बाई कोचर (85 साल), शांति देवी शर्मा (80 साल), शंकुतला देवी अग्रवाल (80 साल) एवं पुष्पा देवी अग्रवाल (78 साल) को संस्था की महिलाओं द्धारा वरिष्ठ श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणगौर सजाओ, ब्यावली वेशभूषा, सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी वेशभूषा और सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी नृत्य, गेम्स, फन, सरप्राइज उपहार, टेटू, लजीज व्यंजन और चोखी ढाणी सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं का जजमेंट ममता मुरारका और मधु शारडा ने किया। कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संस्था की सचिव एवं कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका कविता अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। उत्सव में समाज के उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को टीका लगाकर एवं दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर और विवाहिताओं ने अखंड सुहाग की कामना की। लजीज व्यंजनों का भी सभी ने लुत्फ उठाया। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि कार्यक्रम स्थल पर ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की माटी की खुशबू बिखर आई हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, मैना अग्रवाल, विमला वर्मा, प्रियंका शर्मा, वंदना जैन, संगीता अग्रवाल, रंजना केडिया, मीरा अग्रवाल, लता अग्रवाल, शोभा झाझरिया, बेला झाझरिया, मुस्कान बंसल, कविता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, काजू अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.