जमशेदपुर। इन्स्टीट्युट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेन्टस (आईसीएआई) जमशेदपुर शाखा के मैनेजिंग कमिटी 2022 की बैठक बिष्टुपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें सत्र 2022-2025 के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। सीए पंकज संधारी को चेयरमेन, सीए अंकिता अग्रवाल को वाइस चेयरमेन, सीए योगेश शर्मा को सेक्रेटरी, सीए सिद्धार्थ खण्डेलवाल को कोषाध्यक्ष त्रएवं सीए प्रभात सेकसरिया को सिकासा चेयरमेन) एवं सीए सुगम सरयवाला को कमिटी सदस्य बनाया गया। बैठक का संचालन निर्वतमान चेयरमेन विकास अग्रवाल ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से रायपुर से आए सीआईआरसी सदस्य सीए किशोर बर्डिया, सीए बिनोद सरायवाला, सीए संजय गोयल आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सीए योगेश शर्मा ने किया
Comments are closed.