Jamshedpur।
आगामी पर्व त्यौहार के मद्देनजर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई कार्य करते हुए नाली और सड़क के किनारे कूड़े की सफाई कार्य तेजी से की जा रही है । जिससे आस्था से स्वच्छता कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा सके । इसके साथ ही नागरिकों से अपील किया गया है की घर-घर कचरा उठाव में ही कूड़े को गीला सुखा अलग अलग कर दें । जिससे सफाई कार्य बेहतर हो सके और नागरिकों को दिए जाने वाले सुविधा को बेहतर किया जा सके । इसके साथ ही त्यौहार के दौरान घर की साफ – सफाई में निकलने वाले पुराने कक्षा की किताब, प्रतियोगिता के किताब उपन्यास को अगर उपयोग नहीं होने पर जमशेदपुर अ.क्षे.स . कार्यालय में दान कर सकते हैं । जिस से किसी जरूरतमंद को शिक्षा प्रदान करने में मदद कर सकता है । नदी में पूजा सामग्री विसर्जन करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें की नदी में पानी की कमी होने के कारण उसे प्रदूषण से बचाने हेतु वैसे वस्तु नदी में प्रवाहित नहीं करे जिस से जीवनदायनी नदी प्रदूषित हो ।
Comments are closed.