जमशेदपुर।
जमशेदपुर की सिख संस्था जागती ज़मीर वाले ने लगातार विवादों में घिरी गुरु घर में ग़लत राजनीति को ले कर कड़ारुख़ अपनाते हुए सीखो की सिर्मोर संस्था अकाल तख़्त को पत्र लिख डाला सदस्यों की ओर से उस ख़त में कहा गया की गत दिनो पहले जागती ज़मीर के सदस्य सोनारी गुरदुवरा में आपसी विवाद सुलझाने पहुँचे थे जिसमें दोनो पक्षों ने किसी भी तरीक़े का विवाद उत्पन नहीं होने का अस्वसन दिया था परंतु एक पक्ष इसमें ग़लत साबित हुआ ओर आलम ये है की अब गुरु घरों में धरना परदर्शन होने लगा जो कदापि बर्दश करने जाग नहीं है जागती ज़मिर के पाँच मेंबरी कमेटी जिसमें रोहित दीप सिंघ सुखवंत सिंघ ओंकार सिंघ धरम प्रचारक हरविंदर सिंघ जमशेदपुरी एवं मंदीप सिंघ ने अकाल तख़्त के जत्थेदार साहिब ज्ञानी हरप्रित सिंघ जी से अनुरोध किया है की वो इस मामले को सख़्ती से लेते हुए सुलझाए क्यों की इसमें संगत के ऊपर काफ़ी असर पड़ता है यह तक की देखने को मिलता है की आज की नोजवान पीढ़ी गुरु घरों में आने से इनकारी हो रही है वझाह सिफ यही है की गुरु घरों में गुरु की बात कम ओर अपनी चोधर की बात जड़ा होती है इस किए सदस्यों ने अपील की है की जब तक गुरु घरों का विवाद बेठ कर नहीं सुलझ जाता तब तक चुनावी प्रक्रिया पर पूरी तरीक़े से रोक लगा दी जाए
Comments are closed.