Jamshedpur Sikh Premier League : 5वां सिख प्रीमियर लीग क्रिकेट 7 अप्रैल से आर्मरी मैदान में
गेंद-बल्ले से कमाल दिखाने को सिख युवा तैयार,
जमशेदपुर।
सिख यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में आगामी 7 से 9 अप्रैल तक तीन-दिवसीय सिख प्रीमियर लीग (एसपीएल) क्रिकेट के पांचवें संस्करण का आयोजन स्थानीय आर्मरी मैदान में किया जायेगा।
एसपीएल आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने शनिवार को एक बैठक कर लीग को कोविड19 दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए सफलतापूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष व आयोजन समिति के चेयरमैन सतनाम सिंह गंभीर ने बताया की पूरे पूर्वी भारत में यह अपने तरह की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता है जो सिर्फ सिखों के लिए आयोजित होती है। इस क्रिकेट संग्राम का सिख युवा पूरे साल काफी बेसब्री इंतजार करते हैं। उन्होंने आगे कहा की फेडरेशन भी सिखों को पूरा मौका देती है कि वे अपने खेल प्रतिभा को निखारें। गंभीर ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान प्रशासन द्वारा लागू कोविड19 दिशा-निर्देश का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के संस्थापक सदस्य बलजीत संसोआ ने बताया कि जमशेदपुर में सिखों के लिए धार्मिक कार्यक्रम तो आयोजित किये जाते हैं परन्तु कोई विशेष खेल प्रतियोगिता सिख युवाओं के लिए नहीं आयोजित होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ने सिख युवाओं के लिए यह लीग की स्थापना की ताकि सिख युवाओं को खेल के क्षेत्र में एक प्लेटफार्म मिल सके।
गंभीर ने आगे बताया की इस लीग में भाग लेने के लिए टीम के सभी खिलाड़ीयों का सिख होना आवश्यक है, गैर-सिख और केश क़त्ल किये हुए सिख भी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। लीग में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक टीमें अपनी स्थानीय गुरुद्वारा कमिटी या साकची स्थित गंभीर टायर हाउस में सीधे संपर्क कर सकतें हैं। प्रेस वार्ता में अवतार सिंह, इन्दर सिंह इन्दर, सरबजीत सिंह, अमरजीत सिंह व मंजीत गिल ने भी अपने विचार रखे।
Comments are closed.