
.जमशेदपुर।
लघु उघोग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति झारखण्ड के अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज जमशेदपुर पहुंचे। उनके आगमन पर साकची स्थित होटल कैनेलाईट में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लघु उघोग भारती के जमशेदपुर(पूर्वी सिहभूम) और सरायकेला इकाई के पदाधिकारी और सदस्यगण ने सयुक्त रुप से उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान दोनों जिलें लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के वस्तु स्तिथि से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करवाया ।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति ने कहा कि वर्ष 1994 में लघु उद्योग भारती की स्थापना हुई थी और तब से लेकर लगातार आज तक देश के सभी क्षेत्रों में संगठन का विस्तार हुआ है , और लगातार लघु उद्योगों के हितों के रक्षा के लिए संगठन कार्य कर रही है , उन्होंने कहा कि यहां बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की जाएगी साथ ही यहां के लघु उद्योगों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए इसपर भी चर्चा की जाएगी ।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी मित्तल,राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह,झारखंड के लघु उधोग प्रभारी इदंर अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रुपेश कतियार,प्रदेश महामंत्री विजय चपड़िया. जमशेदपुर के अध्यक्ष अमलेश झा,और सरायकेला अध्यक्ष शभूंनाथ जायसवाल मौजूद थे।