Jamtara News।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक और इंटर की हुई परीक्षा
जामताड़ा।
जैक बोर्ड की मैट्रिक और 12वीं की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई। पहले दिन जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा संचालित की गई। वहीं 9 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा संचालित हुई है। पहली पाली में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 644 छात्रों को शामिल होना था जिसमें 619 छात्र उपस्थित हुए। पहले दिन वोकेशनल के तहत विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गई।p
वहीं दूसरी पाली में 9 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा हुई जिसमें मीडिया एंटरटेनमेंट एंड टेक्नोलॉजी तथा टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इंटर परीक्षा में 460 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 454 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी। वही दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे।
Comments are closed.