– छोटे-मध्यम व्यवसायों को मिलती है कम कीमत में उच्च गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग
रांची: छोटे-मध्यम व्यवसायों को अत्याधुनिक प्रिंट टैक्नोलॉजी देने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एचपी इंडिया ने आज इंडस्ट्री के पहले लेजरजेट टैंक प्रिंटर पोर्टफोलियो की घोषणा की है। इससे बेहतर बिजनेस एफिशियंसी के साथ उच्च गुणवत्ता और किफायती प्रिंटिंग मिलती है। हाल के वर्षों में छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों में हुई ज़बरदस्त बढ़ोतरी को देखते हुए नए लेजरजेट पोर्टफोलियो में लाए गए एचपी के इनोवेटिव फीचर्स से नई पीढ़ी के उद्यमियों और व्यावसाय मालिकों को उनके प्रिंट मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। इसमें सीधे 5,000 पेज तक प्रिंट करने की क्षमता है और इसमें स्टैंडर्ज कार्ट्रिज की तुलना में 5गुना ज़्यादा टोनर पेज यील्ड मिलती है। नया लेजरजेट टैंक 40-शीट ऑटो डॉक्यूमेंट फीड स्पोर्ट और 50,000-पेज की लंबी लाइफ वाले इमेजिंग ड्रम के साथ आता है।
एचपी इंडिया के प्रिंटिंग सिस्टम्स के सीनियर डायरेक्टर, सुनीश राघवन ने कहा, ‘एचपी में हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को इनोवेशन का फायदा उठाने और कोविड -19 से जुड़ी चुनौतियों से काबू पाने में सहायता की जाए। हम हमेशा ऐसे इनोवेशन करने में सबसे आगे रहे हैं जिससे छोटे व्यापारियों और स्माल ऑफिस/होम ऑफिस चलाने वालों को फायदा मिले। हमारी नई लेजरजेट टैंक टैक्नोलॉजी यूज़र को सहज अनुभव देने के लिए डिज़ाइन की गई है। जिसमें एचपी स्मार्टऍप के ज़रिए अडवांस स्कैनिंग फीचर्स, 15-सेकंड टोनर रिफिल, और अल्ट्रा-हाई-यील्ड ओरिजिनल एचपी टोनर किट जैसी नई विशेषताएं मिलती हैं। इन सबसे एफिशियंट प्रिंट अनुभव हासिल होता है।’ इसकी कीमत एचपी लेजरजेट टैंक 1005w अब 23,695 रूपये, एचपी लेजरजेट टैंक 1020 15,963 रूपये और एचपी लेजरजेट टैंक 2606 प्रिंटर्स 29,558 रूपये में उपलब्ध है।
Comments are closed.