जमशेदपुर।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज दिनांक 22/03/22 को हिंदू उत्सव समिति (डिमना से सुभाष मैदान) के द्वारा डिमना MGM मैदान मे ध्वज पूजन कार्यक्रम किया गया । जिसमे की हिंदुओ के पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना और हनुमान चालिसा के वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ संपन्न किया गया। साथ ही साथ समिति के सभी सदस्य आज से ही नगर सज्जा के लिए जोर शोर से लग जाएंगे ।। विगत वर्षो से समिति भगवा ध्वज से बने लर्रि को लगभग 10 किलोमीटर तक लगते आ रही है।। समिति के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि भगवा ध्वज हिंदू संस्कृति और धर्म का साक्षात प्रतिक है, प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष के कुछ दिन पूर्व भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ध्वज का पूजन किया जाता है।। समिति के अध्यक्ष राम बाबू तिवारी ने युवाओ से आवाहंन किया की नववर्ष यात्रा के लिए प्रशासन से वार्तालाप किया जाएगा , कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत ने कहा युवाओ मे उत्साह भरते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।। कार्यक्रम मे दशरथ चौबे, उमेश शर्मा, डॉ संतोष गुप्ता, सतीश गुप्ता,सुनील यादव, दीपनारायांन मिश्रा, विपिन तिवारी जी, राम अवधेश चौबे जी,गुंजन यादव, अमित अग्रवाल, मनोज बाजपेयी, सुमित श्रीवस्तव, मृत्युंजय सिंह राय , सरबजीत तिवारी, राजीव सिंह, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, राहुल हिंदू, दीपक भदानी, आकाश महतो, चंदन काशी, जित्तु गुप्ता, राजेश गुप्ता, सनातनी अमित , आदि लोग मौजूद थे।।।
Comments are closed.