Jamshedpur today news: शहीद दिवस पर देश के आन-बान और शान पर मर मिटने वालों को नमन श्रद्धांजलि देगा- काले

0 202
AD POST

 

जमशेदपुर,22 मार्च : आज नमन परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक साकची स्थित कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें 23 मार्च शाहिद दिवस पर भारत माता की रक्षा में साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करने वाले वीरों और शहीदों को सम्मान व श्रद्धांजलि दी जाएगी। विदित हो कि नमन इस दिन अखण्ड तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्र की अखंडता के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना बंदिशों के कारण यह संभव नहीं हुआ। इस वर्ष भी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति नहीं होने के कारण तिरंगा यात्रा नहीं निकल पाएगी। इस कारण श्रद्धांजलि का क्लोज्ड प्रोग्राम किया जा रहा है।

AD POST

बैठक में अपने विचार रखते हुए संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि – जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि सन 2016 से जब JNU दिल्ली में देश विरोधी नारे लगे थे ; और राष्ट्रविरोधी तत्वों ने पूरे देश में भारत विरोधी माहौल बनाने का प्रयास किया था, ठीक उसी कालखंड में राष्ट्रविरोधी शक्तियों को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए जिनके विचारों में भारत माता के टुकड़े करने की घृणित सोच थी ! ” नमन ….शहीदों के सपनों की… ” नामक संस्था की स्थापना की गई थी -।
पहले ही वर्ष में ” अखंड तिरंगा -सह- शहीद सम्मान यात्रा” में अपार जनसमुदाय उमड़ पड़ा था। हज़ारों हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय व वीर शहीद अमर रहें के गगनभेदी नारों ने लौहनगरी में देश भक्ति के जज्बे का जो परचम लहराया वह भावना वह जुनून वह समर्पण अद्भुत था! ये भाव एवं उसकी निरंतरता जिसका आरम्भ वर्ष 2016 से हुआ था ; प्रत्येक वर्ष आयोजित अखंड तिरंगा -सह -शहीद सम्मान यात्रा में दिखता रहा है l पिछले 2 वर्षों 2020 एवं 2021 में covid-19 महामारी के वजह से अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए वैश्विक महामारी बन चुकी केरोना वायरस के भयावह फैलाव से बचाव हेतु अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा को रद्द कर दिया गया था l इस वर्ष पूर्व की अपेक्षा परिवेश में सुधार आया है परंतु शासन-प्रशासन ने कुछ दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं अतः इसे देखते हुए इस वर्ष भी नमन परिवार द्वारा सीमित संख्या में संक्षिप्त रूप से साकची स्थिति कार्यालय में अमर शहीदों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की जायगी l!

इस बैठक में मुख्य रूप से बृजभूषण सिंह, राजीव कुमार, राजेश पाण्डेय, सिद्धनाथ सिंह, अनिल जी, सुखविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी,महिन्द्र सिंह, रोमी, राजू मारवाह, गुरुचरण सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह, बिपिन झा, केशव तिवारी, गोपी, मनोज खत्री , सोनी सिंह,धनुर्धर त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, पप्पू राव, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, संदीप सिंह, विभास मजूमदार, प्रिंस सिंह, टोनी सिंह, रंजीत कुमार, दीपक सिंह, अभिषेक पांडे, संतोष यादव, शेखर मुखी, मनोज मुखी, सुदेश मुखी, संजय मुखी, सागर मुखी, मनीष चौबे, धीरज चौधरी, शुभम लाला, विकी तारवे, मोहन दास, राज सिंह, कार्तिक जुमानी, सूरज चौबे, सागर, विवेक कामंत, बबलू, सरबजीत सिंह टॉबी, सौरव चटर्जी, शशिकांत कुमार, सनोज चंद्रा, मनू ढोके, विशाल सिंह, विक्रम सिंह, मनोज हलदर, सूरज यादव, शुरू पात्रों,राज पासवान, विवेक पांडेय, राम, आकाश कुमार, दर्शन सिंह, लकी जयसवाल, रामा राव, राहुल पाल, परम, प्रणय दास सहित काफी संख्या में नमन के प्रमुख स्वयंसेवक उपस्थित हुए l

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:59