Celebration of World Water Day 2022: एस एस +2 उच्च विद्यालय, पटमदा में मना विश्व जल दिवस, बच्चों ने वृक्षारोपण कर लिया जल बचाने का संकल्प
*– बच्चों को वितरित किये गए सैनिटरी पैड एवं फलदार पेड़*
Jamshedpur। : विश्व जल दिवस के मौके पर एस एस +2 हाई स्कूल पटमदा में बच्चों को वृक्षारोपण कर पर्यावरण और जल को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं निश्चय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारियां दी गयी। मौके पर उपस्थित डॉ भरत ने बताया कि जैसे हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छी आदतें सीखना, कसरत करना, पौष्टिक भोजन करना, आउटडोर खेल खेलना इत्यादि बेहद जरूरी है, वही धरती के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पेड़ लगाना बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बच्चों को अपने भोजन में तेल, चीनी और नमक की मात्रा कम करने का भी संदेश दिया।
मौके पर क्लब की अध्यक्षा मधुमिता संतरा, अरुणा तनेजा एवं अन्य ने बच्चियों को माहवारी स्वास्थ्य हेतु भी जागरूक किया। बताया कि माहवारी के दिनों में कपड़े के बजाय सेनिटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे महिलाओं को कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।
अतिथियों ने निश्चय फाउंडेशन के द्वारा संचालित माहवारी जागरूकता अभियान समेत एक पैड, एक पेड़ अभियान की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर एवं आसपास के इलाके में बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 200 से ज्यादा बच्चे उपस्थित थे, सभी को सैनिटरी पैड एवं फलदार पेड़ का उपहार दिया गया। बच्चों ने माहवारी के प्रति शर्म झिझक तोड़ने के साथ-साथ वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के विजय कुमार, निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक सचिव तरुण कुमार, विद्यालय के प्रधानध्यापक डॉ मिथिलेश कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रशिक्षु शिक्षक एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.