Jamshedpur Market Price: महंगी हुई सब्जियां, बढ़ गए फल के दाम, जानिए आज का भाव
जमशेदपुर।
आज से जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के साथ साथ घरेलू सिलेंडर के भी दाम बढ़ गए हैं वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर में सब्जियों के दाम भी कम होते नजर नहीं आ रहे हैं लगभग सभी सब्जियां 40 रूपया के पार हैं।
जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)
कटहल 50-60 रुपये
टमाटर 15 -20रुपये
आलू 20-25 रुपये
नया आलू 20-25 रूपये
प्याज 35-40रुपये
सेम 35-40 रुपये
हरा मटर 45-50 रुपये
फूल गोभी 30-35 रुपये
बंद गोभी 20-25 रुपये
गाजर 30-35 रुपये
खीरा 25-30 रुपये
फ्रेंचबीन 50-60 रुपये
लहसुन 70-110रुपये
अदरक 60-80 रुपये
हरी मिर्च 80-100 रुपये
कद्दू 25-30 रुपये
शिमला मिर्च 60-70 रुपये
बैगन 30-40 रुपये
करेला 40-50 रुपये
भिंडी 40-50 रुपये
मूली 35-40 रुपये
परवल 50-60रुपये
धनिया पत्ता 60-70 रुपये
*जमशेदपुर में खाद्यान्न के दाम*
मोटा उसना चावल 28-40 रुपये
पतला उसना 48-55 रुपये
मोटा अरवा 25-27 रुपये
पतला अरवा चावल 40-50 रुपये
लोकल आटा 25-30 रुपये
स्पेशल आटा 34-36 रुपये
मूंगफली 120-140 रुपये
अरहर दाल 94-96 रुपये
उड़द दाल 95-100 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये
चना 60-65 रूपये
गुड़ 44-50 रुपये
चीनी 40-45 रुपये
काबुली चना 85-90 रुपये
सरसों तेल 175-185 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 130-145 रुपये प्रति लीटर
जमशेदपुर में फल के दाम ( रुपये प्रति किलो)
सेब 160-180 रुपये
कश्मीर सेब 170-180 रुपये
अनार 120-160 रुपये
संतरा 70-80 रुपये
केला 50-60 दर्जन
कीवी 30-35 रुपये पीस
बेर 40-50 रुपये
अंगूर 80-100 रुपये
Comments are closed.