जमशेदपुर। रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट (रैरा) के तहत हाई विजन रियल्टी द्धारा काशीडीह कुम्हार पाड़ा जानकी भवन के सामने हाई विजन टावर के नाम से ग्राउंड फलोर समेत छह तल्ला (जी पलस फाइव) कमर्शियल और रेसिडेंटिसयल का निर्माण कराने हेतु बुधवार को भूमि पूजन किया गया। यजमान रचना रेशमी-विपिन कुमार सिंह, भारती-अजय कुमार त्रिपाठी, नीता-रशमीन रनपारा ने संयुक्त रूप से पूजा की और पवन पंडित ने शुभ मुहर्त में विधि पूर्वक पूजा करायी। साथ ही बतौर अतिथि बिल्डर के परिजन
समाजसेवी पुनम-विनोद कुमार सिंह, प्रतिमा-विनय सिंह ने फीता काटकर निर्माण एवं बुकिंग कार्य का शुभांरभ किया। इस मौके पर हाई विजन टावर के पार्टनर विपिन और अजय ने बताया कि इस टावर का निर्माण दो साल में पूरा हो जायेगा। यह जमीन रजिस्टर्ड हैं, जिस पर किसी भी लीडिंग बैंक से हाउसिंग लोन आसानी से लिया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत अग्रिम राशि देकर ग्राहक रजिस्ट्री करवा सकते हैं। जुस्को की बिजली एंव पानी की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इस शुभ अवसर पर प्रमुख रूप से राजा सिंह, विमल सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह, पुरेन्द्र नारायण सिंह, सुनील सिंह, सूरज त्रिपाठी, डब्बू त्रिपाठी, हरशद रनपारा, चंद्रेश रनपारा, धर्मेश रनपारा, विशाल रनपारा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.