Madhubani News:काँग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने MLC चुनाव में सुबोध मंडल को जिताने का किया अपील
*काँग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने MLC चुनाव में सुबोध मंडल को जिताने का किया अपील*
*अजय धारी सिंह*
*मधुबनी:* काँग्रेस के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने मधुबनी से विधान परिषद चुनाव प्रत्याशी सुबोध मंडल को जिताने की अपील की है.
*वीडियो जारी कर मधुबनी से MLC प्रत्याशी को जिताने का किया अपील*
एक वीडियो जारी कर शकील अहमद ने हाल में पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की मैं उम्मीद करता हूँ कि इनसे लोगों का भला होगा. इस प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के रूप में बिहार में 24 MLC का चुनाव होना है. इस चुनाव में मधुबनी से सुबोध मंडल और दरभंगा से मो० इम्तियाज काँग्रेस की ओर से MLC चुनाव में प्रत्याशी हैं. सुबोध मंडल काफी समय से काँग्रेस से जुड़े रहे हैं. वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, युवा भी हैं. आपलोगों से अनुरोध है कि सुबोध मंडल को प्रथम प्राथमिकता का मत देकर जिताइये और विधान परिषद में पंचायत प्रतिनिधियों की मजबूत आवाज़ पहुँचाइए.
*महागठबंधन के दो प्रमुख दल आमने-सामने, बागी भी ठोक रहे ताल*
आपको बता दें कि महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दल राजद और काँग्रेस ने MLC चुनाव में इस बार पूरे बिहार में प्रत्याशी उतारे हैं. मधुबनी में राजद के बागी प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक गुलाब यादव ने अपनी पत्नी अम्बिका गुलाब यादव को चुनाव में उतारा है. वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव भी अपने माँ के समर्थन में खुलकर सामने आ गयी. जिसकी जानकारी पार्टी को मिलते ही पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं गौरतलब है कि सुबोध मंडल एक गरीब परिवार से आते हैं. इन्होंने संघर्ष कर के काफी मुकाम हासिल किया. ये मधुबनी के हरलाखी विधानसभा अन्तर्गत खिरहर थाना के मंगरहटा के रहनेवाले हैं. साथ ही दरभंगा से MLC का चुनाव लड़ रहे मो० इम्तियाज का भी संबंध मधुबनी से ही है. वे मधुबनी के बिस्फी प्रखंड के निवासी हैं और मधुबनी में ही एक निजी नर्सिंग होम भी चलाते हैं.
Comments are closed.