Indain Railway Irctc: यात्रीगण कृपया ध्यान दें 17 मार्च को टाटा- पटना होली स्पेशल सुपरफास्ट चलेगी , जाने समय सारणी
मुरी ,बरकाकाना,हजारीबाग टाउन,कोडरमा के रास्ते जाएगी टाटा -पटना-टाटा होली स्पेशल
रेल समाचार । होली में यात्रियों की बढती भीङ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा -पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक यह ट्रेन टाटानगर से पटना की यात्रा मुरी ,बरककाना ,हजारीबाग टाउन, कोडरमा , गया ,जहानाबाद होकर चलेगी।
रेलवे के द्वारा अधिसूचना के मुताबिक गाङी संख्या 018183 टाटानगर-पटना होली स्पेशल रात के 10.15 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन सुबह 9.30 पटना पहुंचेगी ।वही गाड़ी संख्या 08184 पटना -टाटा होली स्पेशल पटना से 18 मार्च को सुबह 10.30 मिनट मे प्रस्थान करेगी और रात के 10.30 मिनट में टाटा पहुंचेगी।। इस ट्रेन का ठहराव आने जाने के क्रम में मुरी ,बरकाकाना,हजारीबाग टाउन,कोडरमा, गया ,जहानाबाद में होगा।
Comments are closed.