अमेरिका के वर्जिनीया में चल रहे वर्ल्ड पुलिस चैपयिनशिप मे जमशेदपुर की अरुणा मिश्रा ने 75 किलोग्राम में काजीस्तान कीहराकर गोल्ड मैडल प्राप्त करने में सफल रही है।वही गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरुणा के घर मे उत्सव का माहौल है .पुरे परिवार के लोग इस जीत को उसकी मेहनत की जीत बता रहे है।
अरुणा मिश्रा की मां उर्मिला मिश्रा ने बताया कि इस जीत की वह हकदार है उन्होने कहा जबतक हमारी बेटी वह थी तब तक हमलोगो ने खेल मे हमेशा साथ दिया और शादी के बाद भी उनके पति ने खेलते रहने के लिए हमेशा उसे साथ दिया इसलिए वे भी इसके लिए घन्यवाद के पात्र हैं।
वही अरुणा के पति शिशिर झा का कहना है कि वे आज एक बार गौरवन्तित महसुस कर रहे है.उनकी पत्नी ने जो कर दिखाया निश्चीय ही काबीले तारीफ है अब बस वह औलपिंक मे देश के लिए खेले और देश के गोल्ड मेडल ला कर दे . शहर मे ही नही देश का नाम उंचा करे,
वही अरुणा के कोच ई लकड़ा ने कहा कि मुझे पता तो था कि अरुणा इस बार हर बार की तरह गोल्ड मेडल लेगी और उस पर वह खड़ा उतरी उन्होने कहा कि हमारी इच्छा है अव वह ओलपिंक मे खेले और कर गोल्ड मेडल जीते ।
Comments are closed.