East Central Railway(ECR) -होली में दिल्ली से आना होगा आसान,बिहार के लिए चला रहा है स्पेशल ट्रेन, देखे लिस्ट
रेल समाचार।
रेलवे होली त्यौहार में यात्रिंयों को होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय लिया है। यह ट्रेन आनंद बिहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर, जयनगर, जोगबनी, सीतामढ़ी एवं सहरसा तथा नई दिल्ली से दरभंगा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
04048/04047 आनन्द विहार टर्मिनल –मुजफ्फपुर –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस
. 04048/04047 आनन्द विहार टर्मिनल –मुजफ्फपुर –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस तीन फेरा लगाएगी। गाड़ी संख्या 04048 आन्दबिहार टर्मिनल से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। जो दुसरे दिन रात के 9.15 में मुजफ्फपुर पहुंचेगी । जबकि 04047 मुजफ्फपुर से रात के 11 बजे प्रस्थान करेगी। जो दुसरे दिन आनन्दबिहार रात के 11.30 पहुंचेगी।यह ट्रेन 12 मार्च से 19 मार्च तक तीन फेरा लगाएगी। जबकि मुजफ्फपुर से 13 मार्च से 20 मार्च तक तीन फेरा लगाएगी। इस ट्रेन का आने जाने के क्रम में ठहराव मुरादाबाद. लखनऊ,,चंदौसी जक्शन, गौरखपुर , छपरा,और हाजीपुर में होगा। इस ट्रेन में 8 समान्य यान, 8शयनयान और 2ब्रेकभान लगेंगे।
- 04060/04059 आनन्द विहार टर्मिनल –जयनगर –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस
04060/04059 आनन्द विहार टर्मिनल –जयनगर –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस चार फेरा लगाएगी। गाड़ी संख्या 04060 आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 10.30 मिनट में प्रस्थान करेगी।जो दुसरे दिन दोपहर को 2.50 मिनट में जयनगर पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 04059 जयनगर से शाम के पांच बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन रात के 7.55 मिनट में आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन का आने जाने के क्रम मे लखनऊ,प दीन दयाल उपाघ्यय,बक्सर, आरा,पटना, बख्तियारपुर ,मोकामा,बरौनी,समस्तीपुर. दरभंगा, मधुबनी, के अलावे मुरादाबाद, बरेली,रायबरेली, अमेठी , प्रतापगढ और वाराणसी में भी होगा।यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से 11 मार्च से 22 मार्च के बीच चार फेऱा लगाएगी। जबकि जयनगर से यह ट्रेन 12 मार्च 23 मार्च के बीच चार फेरा लगाएगी। इस ट्रेन में 8 समान्य यान, 8शयनयान और 2ब्रेकभान लगेंगे।
- . 04064/04063 आनन्द विहार टर्मिनल –जोगबनी –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस
. 04064/04063 आनन्द विहार टर्मिनल –जोगबनी –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस दो फेरा लगाएगी। इस ट्रेन में 18 कोच लगाएगे जाएगे। जिसमे 16 समान्य और दो ब्रेकभान होंगे। गाड़ी संख्या 04064 आनन्दबिहार से शाम के 3.30 में प्रस्थान कर दुसरे दिन रात के 10.30 मिनट में जोगबनी पहुंचेगी। वही 04063 जोगबनी से रात के 1.20 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन दिन 11.10 मिनट में आनन्दविहार पहुंचेगी। यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से 12 मार्च एवं 19 मार्च के चलेगी। जबकि जोगबनी से यह ट्रेन 14 मार्च और 21 मार्च को चलेगी।यह ट्रेन आने जाने के क्रम में लखनऊ ,छपरा,हाजीपुर ,बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया.नवगाछिया,कटिहार. पूर्णिया में ठहराव होगा।
- 04070/04069 आनन्द विहार टर्मिनल –सीतामढी –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस
04070/04069 आनन्द विहार टर्मिनल –सीतामढी –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस तीन फेरा लगेगी। यह ट्रेन आनन्दबिहार से 12 मार्च से 19 मार्च जबकि सीतामढी से 13 मार्च , बीस मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन में 18 कोच लगाएगे जाएगे। जिसमे 16 समान्य और दो ब्रेकभान होंगे।यह गाड़ी संख्या 04070 आनन्दबिहार से रात से 12.30 मे प्रस्थान कर दुसरे दिन रात को सीतामढी 10.30 मिनट मे पहुंचेगी।वही सीतामढी से रात के 12.15 मिनट में प्रस्थान करेगी।जो दुसरे दिन रात 11.45 पहुंचेगी।यह ट्रेन आने जाने के क्रम लखनऊ ,गोरखपुर,नरकटियागंज ,रक्सौल के अलावे मुरादाबाद, बरेली में ठहराव होगा।
5 . 04068/04067नई दिल्ली –दरभंगा -दरभंगा आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04068/04067नई दिल्ली –दरभंगा -दरभंगा आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस चार फेरा लगाएगी।यह ट्रेन नई दिल्ली से 10 मार्च 21 मार्च और दरभंगा से 11 मार्च से 22 मार्च को चलेगी। ।यह ट्रेन आने जाने के क्रम लखनऊ ,गोरखपुर,नरकटियागंज ,रक्सौल के अलावे मुरादाबाद, बरेली, गोड़ा में ठहराव होगा।गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली रात के 7.25 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन शाम को 4.30 मिनट में पहुंचेगी।वही दरभंगा से शाम के 6.00 में प्रस्थान कर दुसरे दिन शाम के 4.40 मिनट में पहुंचेगी।
- 04412/04411 आनन्द विहार टर्मिनल –सहरसा –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस
. 04412/04411 आनन्द विहार टर्मिनल –सहरसा –आनन्द बिहार टर्मिनल आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस चार फेरा लगाएगी। यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से 10 मार्च से 21 मार्च और सहरसा 11मार्च , 22 मार्च तक चलेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से यह ट्रेन दिन 11.10 में प्रस्थान कर दुसरे दिन 11.30 मिनट में सहरसा पहुंचेगी।सहरसा से दिन 2.30 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन दोपहर 1.55 मिनट में आनन्द विहार पहुंचेगी।इस ट्रेन का आने जाने के क्रम लखनऊ ,गोरखपुर.सीवान,छपरा,हाजीपूर,मुजफ्फपुर.समस्तीपुर,दलसिंहसराय, बरौनी,बेगुसराय,खगड़िया,सिमरी बख्तियारपुर.के अलावे हापूड , मुरादाबाद,बरेली , हरदोई और देवरिया सदर में होगा।
Comments are closed.