Jamshedpur News: शहर की पांच प्रमुख खबर,देखे Video
Jamshedpur।
1.जमशेदपुर में आज कोविड के 1 मामले सामने आए है। जबकि ठीक होने पर 7 लोगो को अस्पताल से आज छुट्टी दी गई है।वही 45 लोग आज भी इलाजरत है।
2 जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत शिव घाट रोड स्थित विकास रोडवेज से भारी संख्या में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों का खेप बरामद हुआ ड्रग इंस्पेक्टर के इस कार्रवाई से पूरे शहर के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया,हालांकि कारवाई अब भी जारी है
3. . साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार में दुकान लगाने के विवाद में रविवार की दोपहर एक फुटपाथ दुकानदार आशीष मजूमदार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इन लोगों ने मारपीट कर आशीष मजूमदार को घायल कर दिया। उसका सर फट गया है। आशीष मजूमदार का आरोप है कि उसकी सोने की चेन और 1500 रुपए भी लूट लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
4. जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत मथुरा बागान में नाले को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प में मृणाल कुमार यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. मृणाल के सर में गंभीर चोटें आई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पड़ोसी आस- पास ही रहते हैं. रविवार सुबह नाले को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ जिसमें रंजीत कुमार सिंह, राहुल और जयप्रकाश कुमार सिंह ने मृणाल कुमार यादव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिवार वाले आनन- फानन में घायल युवक को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
5. जमशेदपुर में भाजमो पश्चिम विधानसभा इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को मानगो स्थित राजस्थान भवन सभागार में आयोजित की गई जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर कई अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की गई । मौके पर पार्टी के मुख्य संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मौजूद रहे
Comments are closed.