Jamshedpur News : कथा श्रवण करने से विचार सुद्ध होता है और सुद्ध विचार से ही प्रभु मिलते है : काले
श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे अमरप्रीत सिंह काले
जमशेदपुर।
ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने पहुंचकर कथा श्रवण किया वं व्यासपीठ पर विराजित आचार्य श्री हरि जी महाराज जी का एवं समस्त श्रद्धालुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अमरप्रीत सिंह काले के विचार है कि भागवत कथा का श्रवण करने से चित्त में निश्चित ही बदलाव आता है जिससे हमारे चित्त में बदलाव आएगा तो चरित्र में भी भक्ति भावना बढ़ने लगती है। भागवत कथा सुनकर तन को पुष्टि, मन को तुष्टि और बु्द्धि को दृष्टि मिल जाती है। इसके सहारे हम अच्छे और बुरे कर्मों की सहज ढंग से पहचान कर सकते हैं।
भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की काफी बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है। आचार्य श्री हरि जी महाराज के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर काफी सरल ढंग से धार्मिक बातों को समझाया जा रहा है। भागवत कथा के दौरान गीत संगीत की ताल पर श्रध्दालु थिरकने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं।
काले ने आयोजकों को अत्यंत गरिमामय आयोजन के लिये साधुवाद दिया।
Comments are closed.