
जामताड़ा।
जामताड़ा आरओबी का उद्घाटन शनिवार को रिक्शा चालकों के हाथों विधायक इरफान अंसारी द्वारा करवाए जाने के बाद रविवार को जामताड़ा रेलवे ओवर ब्रिज पॉकेट अंडरपास का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत जामताड़ा के सभी 16 वार्ड के वार्ड पार्षदों के हाथों संपन्न हुआ। मौके पर नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की जन संघर्ष मोर्चा, बार काउंसिल जामताड़ा, चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसायिक संघ के प्रबुद्ध जनों का लंबा संघर्ष जामताड़ा रेलवे ओवर ब्रिज, जामताड़ा रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण, रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुविधा का विकास, लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव के साथ-साथ बोदमा में रेलवे ओवरब्रिज एवं मिहिजाम रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य हो रहा है। जामताड़ा के नागरिक संगठनों के मांग का ही परिणाम है कि आज जामताड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज, जामताड़ा रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण, बोदमा ओवर ब्रिज पर आवागमन चालू हो गया है l इन सभी जामताड़ा के नागरिक सुविधाओं के विकास में किसी का श्रेय है तो यहां की जनता का है। जनता के मांग को प्रधानमंत्री ने सुनी और परिणाम सबके सामने है।