मटका अडडा चलाने के आरोप मे बागबेडा थाना प्रभारी संस्पेड
जमशेदपुर।
जिला पूलिस ने एक विशेष टीम ने एस एस पी के निर्देश पर देर रात बागबेड़ा थाना क्षेत्र के दो अलग अगल स्थानो चल रहे मटका अड्डा मे छापा मार कर कई लोगो को पकड़ा .वही इस मामले मे एस एस पी ने मटका चलाने मे सरक्षण करने के आरोप मे बागबेड़ा थाना प्रभारी को संस्पेड कर दिया है .पुरे मामले के जांच के आदेश दे दिया हैं.
इस सदर्भ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यू ने बताया कि कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में कई ईलाको मे मटका अड्डा का संचालन किया जा रहा है.उसी आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर गुदड़ी बाजार और गांधीनगर मे मटका अड़डा में छापामारी की गई .दोनो जगहो पर पुलिस के छापामारी के दौरान 20 लोगो को गिरफ्तार किया है उसके अलावे वहां से 10 मोबाईल फोन और 25 हजार नगद बरामद भी किया गया.
एस एस पी ने बताया कि इस मामले मे कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में बागबेडा थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है और नये थाना प्रभारी बुघरांम उरांव को बनाया गया है.
Comments are closed.