Jamshedpur Road Safety Meeting :टाटा-हाता रोड की मरम्मत अगले दस दिनों के अदंर

सांसद, जमशेदपुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सड़क मरम्मतीकरण/चौड़ीकरण, सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर किया गया विमर्श

468

जमशेदपुर।
झारखंड के टाटा-हाता रोड में सड़क पर कई जगह हुए गड्ढे को अगले 10 दिनों में मरम्मतिकरण कार्य हो जाएगा। इसकी जानकारी  पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दिया । उक्त बाते पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने  जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में  सांसद  विधुत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कही । इसके  अलावे  बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के साथ साथ सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने, आवश्यकतानुरूप सड़कों का मरम्मतीकरण/चौड़ीकरण एवं साइनेज, स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। मरीन ड्राइव में नो इंट्री के बावजूद वाहनों का सड़क पर अवैध पार्किंग तथा मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर एवं मानगो पुल पर सवारी बसों के अवैध ठहराव पर लगाम लगाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास भी सड़क पर भारी वाहन खड़ा करने वाले लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टाटा-हाता रोड में सड़क पर कई जगह हुए गड्ढे को अगले 10 दिनों में मरम्मतिकरण कार्य कराने का आश्वासन पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दिया । साथ ही सदर अस्पताल के पास स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु निदेशित किया गया। सोनारी एयरपोर्ट के आसपास सड़क का अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा लगाने वालों एवं सब्जी विक्रेताओं से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के करीब 82000 बच्चों के अभिभावकों द्वारा शपथ पत्र जमा किया जा चुका है कि उनके बच्चे वाहन का प्रयोग नहीं करते हैं । प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता लाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में हिट एंड रन के मामलों में जानकारी दी गई कि जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक 36 मामले आए जिनमें 26 पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जा चुकी है तथा शेष आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि जनवरी माह में 3906 वाहनों से कुल 29 लाख 63 हजार 450 रूपए की जुर्माना राशि वसूला गया है । एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की वैसी सड़कें जो सीधा एनएच में मिलती हैं वैसे जगहों पर Series Lane बनाते हुए मुख्य मार्ग में जोड़ने का निर्देश दिया गया जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उत्पाद विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि एनएच एवं स्टेट हाईवे किनारे अवस्थित ढाबा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध की गई छापेमारी में जनवरी माह में कुल 88 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 1 लाख 9 हजार रूपए जुर्माना राशि वसूली गई है।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कपूर, पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, जेएनएसी तथा अन्य सभी स्टेकहोल्डर शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More