हड़ताल से अभिभावकों को हुई परेशानी
संवाददाता
जमशेदपुरः प्रशासन द्वारा स्कूली वाहन चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे ओवरलोडिंग व कागजातों के जांच से बौखलाए स्कूली वैन चालकों के विरोध को जिला प्रशासन ने विफल कर दिया. प्रशासन की व्यवस्था से बौखलाए वाहन चालकों ने मोदी पार्क में में बैठक कर जिला प्रशासन की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पिछली बार के बैठक में जो मानदंड तय किए गये थे, उनके द्वारा पालन किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन स्कूली वाहन चालकों से अवैध वसूली करने को लेकर ऐसे अभियान चलाये जा रहे हैं. साथ ही चालकों ने कहा कि बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक कागजों की जांच करने से ऐसी स्थिति उत्पनन हुई है. चालकों ने कहा जब तक जिला प्रशासन कोई लिखित दिशा- निर्देश जारी नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सोमवार तक जिला प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नही लिया जाता है, तो सोमवार से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे.
गौरतलब है कि गुरूवार को ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान में कुल 131 स्कूली वाहनों को ओवरलोडिंग व बगैर कागजातों के जब्त किए जाने से नाराज स्कूली वैन चालकों ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में जाकर हंगामा करने की धमकी दी थी, जिसे जिला प्रशासन ने सारी रात रणनीति बनाकर विफल कर दिया.
उधर स्कूली वाहनों के नहीं चलने से अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ड्यूटी छोड़ –छोड़ कर बच्चों को लाने- ले जाने में में लगे रहे. जैसा कि विदित है कि यहां करीब एक लाख बच्चे विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं. सभी स्कूलों के पास निजी वाहनों की कतारें लगी हुई थीं. अभिभावकों को समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्या करें, क्या नहीं. जैसा कि विदित यह कि यह सिलसिला विगत कई दिनों से चल रहा है. जिनके पास वाहन नहीं है, वे तो विशेष रूप से परेशान हुए. वाहनों के बंद रहने से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर प्रतिकूल
असर पड़ा.
Comments are closed.